TOURISM

बेहद रोमांच से भरे चेनाप घाटी ट्रेक से बदरीनाथ पहुंचा पहला पर्वतारोहियों का दल

26 सदस्यीय दल ने नौ सितंबर को जोशीमठ के चांई गांव से शुरू किया था अभियान 

देवभूमि मीडिया संवाददाता 

जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडेय के अनुसार चेनाप घाटी से बदरीनाथ धाम पहुंचने वाला यह पहला ट्रैकिंग दल है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रैकिंग दलों की तरफ से प्रस्ताव आएगा तो भविष्य में इस ट्रैक रूट को विकसित करने की योजना बनाई जा सकती है।

जोशीमठ (चमोली): सोसायटी फॉर ट्रैकिंग एंड एन्वायरनमेंटल प्रिजर्वेशन (STEP) की टीम ने पहली बार चमोली जिले में चेनाप घाटी से बदरीनाथ धाम तक पहुँचने के ट्रैकिंग रूट को खोज निकालने में सफलता हासिल की है। इस 26-सदस्यीय टीम में 17 स्थानीय और नौ विभिन्न राज्यों के सदस्य थे।

टीम लीडर सोमनाथ पाल ने बताया कि यह यात्रा हालांकि काफी कठिन थी, लेकिन इस ट्रैक पर प्राकृतिक सुंदरता बेनजीर है। बड़े-बड़े मखमली बुग्यालों (घास के मैदान) में खिले रंग-बिरंगे फूल मानो स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं। नौ सितंबर को जोशीमठ के चांई गांव से शुरू हुआ यह ट्रैकिंग अभियान थैंग गांव, धार खर्क, चेनाप घाटी, ब्रह्मकमल, फुलाना, सोना शिखर के पास चण्याना घट, पूना बांक-ब्रुश खाल, मथपाटा सेम, मथपाटा खर्क, बरमई, कांजिला, छेदार नीलकंठ खाल व दुमखाल खर्क होते हुए 20 सितंबर केा बदरीनाथ धाम पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान दल के सदस्य रोजाना 13 घंटे पैदल चले। खास बात यह कि दल में कुछ लोग 50 साल से भी अधिक उम्र के थे।

दल में शामिल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि टैकिंग के शौकीन उत्तराखंड, केरल, गुजरात, पुणो, मुंबई, आगरा आदि स्थानों के लोग इस ट्रैक की खोज में दिल्ली से निकले थे। स्थानीय लोगों की मदद से वे इस रास्ते को खोज निकालने में सफल रहे। इस ट्रैक पर ब्रह्मकमल व फेन कमल सहित विभिन्न प्रजाति के फूल और अनेक औषधीय गुणों वाली वनस्पतियों की बहुतायत है।

उन्होंने बताया कि ट्रैक रुट पर कई जगह तो बरसाती नालों के कारण कई जगह रास्ता गायब था। ऐसे में दल के सदस्यों ने जुगाड़ से जंगल से लकड़ियों  की बल्लियों से पुल बनाया तब जाकर वे आगे बढ़ पाए। दल में लीडर सोमनाथ के अलावा कर्नाटक से सुषमा सिंह, उत्तराखंड से पीएस भंडारी, केरल से सरिता पिल्लई, गुजरात से अमरीश धरीजा, डॉ. दीपक जोशी, पुणो से भारती केलकर, मुंबई से अनिल मोहिते, आगरा से राहुल वासन और स्थानीय लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »