TOURISM
बेहद रोमांच से भरे चेनाप घाटी ट्रेक से बदरीनाथ पहुंचा पहला पर्वतारोहियों का दल

26 सदस्यीय दल ने नौ सितंबर को जोशीमठ के चांई गांव से शुरू किया था अभियान
देवभूमि मीडिया संवाददाता
जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडेय के अनुसार चेनाप घाटी से बदरीनाथ धाम पहुंचने वाला यह पहला ट्रैकिंग दल है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रैकिंग दलों की तरफ से प्रस्ताव आएगा तो भविष्य में इस ट्रैक रूट को विकसित करने की योजना बनाई जा सकती है।