TEMPLESUttar Pradesh

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को प्रात: 5 बजे खुलेंगे

बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई की प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर वर्ष की तरह परम्परानुसार अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
उखीमठ( रूद्रप्रयाग):  The doors of Shri Kedarnath Dham will open on Monday 17 May at 5 am for this Yatra. While on 14 May, Shri Kedar Baba’s moving Deity will depart from Panchmukhi Doli Omkareshwar Temple Ukhimath to Kedarnath Dham. On the occasion of the Shivratri festival, after Panchag counting, this auspicious time was taken on the Mahashivratri festival in the presence of Acharya, Vedpathi, and Haq-Hukdadhars at Sri Omkareshwar Temple, Ukhimath, in a legislative manner.
इस यात्रा वर्ष के लिए श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे खुलेंगे। जबकि 14 मई को श्री केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। शिवरात्रि पर्व के अवसर पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आचार्य, वेदपाठी और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में महाशिवरात्रि पर्व पर यह शुभ मुहूर्त निकाला गया।
परम्परा के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता रहा है। इसी परम्परा के चलते गुरुवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पंचाग पूजा की गई। कपाट खाेलने के लिए ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा 13 मई को होगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को  को गौरीकुंड और 16 मई की सायं केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। 
गौरतलब हो कि उत्तराखंड के चारों धामों में से बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख तय हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई की प्रातः सवा चार बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर वर्ष परम्परानुसार अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते हैं। इस बार अक्षय तृतीया पर्व तीन मई को पड़ रहा है लिहाज़ा प्रत्येक वर्ष की तरह गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद बद्रीधाम और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »