UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाने वालों को दी कड़ी चुनौती, कहा – ‘शेर की खाल में छिपे भेड़ियों’ के मंसूबों को हम सफल नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाने वालों को दी कड़ी चुनौती, कहा – ‘शेर की खाल में छिपे भेड़ियों’ के मंसूबों को हम सफल नहीं होने देंगे

उत्तराखंड में इन दिनों कभी कुमाऊं गढ़वाल की बातें की जा रही हैं कभी केदारनाथ के दिल्ली के मंदिर को लेकर सवाल खडे किए जा रहें हैं तो कभी रामनगर से चारधाम यात्रा शुरू करने की अफवाहे उड़ाई जा रही हैं।

ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाने वालों को कड़ी चुनौती दी है सीएम ने साफ कहा इस तरीके के काम करने वाले शेर की खाल में छिपे भेड़ियों को हम सफल नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे तौर पर कहा की उत्तराखंड में हम चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से लगातार चलाने की कोशिश कर रहें हैं जब श्रद्धांलुओं की संख्या ज्यादा हुई तब मजबूरन हमें रजिस्ट्रेशन शुरू करना पड़ा सीएम के अनुसार हमारी कोशिश थी की यात्रा में आने वाले एक भी श्रद्धालु को कोई नुकसान ना हो और वो यात्रा करने सुरक्षित वापस जाए ये ही हमारी कोशिश हैं।

सीएम के अनुसार कुछ ऐसे लोग हैं जो चारधाम के रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल खडे करते हैं और कभी यात्रा के मार्ग को लेकर झूठी बात फैलाते हैं कभी जातिवाद तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर सौहार्द को तोड़ने का काम करते हैं लेकिन मै आज इस मंच से आपको कह देना चाहता हूँ की ऐसे जो शेर की खाल में छुपे हुए भेड़िये हैं उन्हें ये बता देना चाहता हूँ की उनका ये प्रयास कभी हमारे रहते हुए सफल नहीं होगा हम सफल होने ही नहीं देंगे क्यूंकि पूरे प्रदेश का समेकित विकास करना हमारा लक्ष्य हैं और इसे हम पूरा करके रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »