PITHORAGARHUTTARAKHAND

थल-मुनसयारी को जोङने वाला पुल हुआ धव्सत ,आवागमन पर लगी रोक……

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश एक बार फिर मुसीबत बनी है।पिथौरागढ़ थल मुनस्यारी मोटर मार्ग हरड़िया नाले के पास बंद हो गया है। दरअसल भारी बारिश में बाद नाचनी से मुनस्यारी को जोड़ने वाला वैली ब्रिज मलबा आने से पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है। जिसके कारण मुनस्यारी जाने वाले वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए हैं।

बता दें कि मुनस्यारी और धारचुला में इस बार बारिश कहर बनकर आयी है. जबकि कुछ समय पहले ही मुनस्यारी को जोड़ने वाला यह मार्ग यातायात के लिए सुचारू हुआ था, लेकिन इलाके में लगातार बारिश के चलते भारी मलबा आने से ब्रिज फिर टूट चुका है। अब मुनस्यारी को जाने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मदकोट जौलजीबी के रास्ते जाना होगा.

बुधवार देर शाम को बारिश के चलते अचानक ऊपर नाले से मलबा गिरने लगा जिससे सभी को सचेत करते हुए रोक दिया गया. फिर अचानक अधिक मात्रा में मलवा पुल तक पहुंच गया जिसके भार से पुल भरभराकर ध्वस्त हो गया. किसी तरह बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया था. इस बार अन्य सालों की तुलना में बारिश का अनुपात कम ही रहा है, लेकिन हर साल आने वाली आपदा में कोई कमी नहीं रही. अभी भी पिथौरागढ़ जिले के 14 से ज्यादा ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं.

मुनस्यारी को जोड़ने वाला यह मार्ग यातायात के लिए सुचारू हुआ था, लेकिन इलाके में लगातार बारिश के चलते भारी मलबा आने से ब्रिज फिर टूट चुका है। अब मुनस्यारी को जाने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मदकोट जौलजीबी के रास्ते जाना होगा.अभी भी पिथौरागढ़ जिले के 14 से ज्यादा ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं.

Related Articles

Back to top button
Translate »