मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने की दिल्ली से ऋषिकेश तक शव पहुंचाने की व्यवस्था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । दुबई वापस भेजे गये सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का शव रविवार देर रात अबुधाबी से भारत पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई से एक विमान के जरिए कमलेश सहित दो अन्य शवों को दिल्ली लाया गया । शव को लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कमलेश के परिजनों को सूचित कर दिल्ली बुलाया था जहाँ आज सुबह ढाई बजे मृतक का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा,तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद सोमवार सुबह कमलेश के शव को लेकर उसके परिजन ऋषिकेश के लिए निकल चुके हैं। ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर मृतक के अंतिम संस्कार करने के इंतज़ाम किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कमलेश के परिजन मेरठ जिले की सीमा पार कर मुज़्ज़्ज़फर नगर जिले में प्रवेश कर चुके थे।
वहीं बीते दिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए बताया था कि देर रात 2.30 बजे तक कमलेश का शव एयरपोर्ट से बाहर आ जाएगा। जानकारी में बताया गया कि कमलेश के शव के साथ पंजाब और केरल के भी दो शव भारत लाये जाएंगे। वहीं कमलेश के परिजन लगातार उसके शव को कैसे घर तक पहुंचाया जाए, इसके लिए चिंतित थे। जिसके बाद परेशान कमलेश के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति प्रदेश सरकार को बताई थी। साथ ही परिवार ने सरकार से अपील की थी कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने और दाह संस्कार करने की व्यवस्था करें। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिजनों की इस अपील को मानते हुए शव को दिल्ली से ऋषिकेश तक लाने की व्यवस्था की।
मुख्यमंत्री के ओएडी डी धीरेंद्र पंवार ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने की व्यवस्था कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि कमलेश भट्ट का शव समाजसेवी रोशन रतड़ी के प्रयासों से दो दिन पहले दुबई से दिल्ली पहुंच गया था लेकिन कोरोना के मद्देनजर क्लीयरेंस होने के कारण शव को विमान से उतरने नहीं दिया गया था और वापस दुबई भेज दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दिल्ली एयरपोर्ट ऑथोरटी से बात कर स्थिति की गंभीरता को समझने के निर्देश दिए और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।