रुद्रप्रयाग जिले के ग्रामीण इलाकों में भालू का आतंक
- -महिला को किया जख्मी, बीस से अधिक लगे टांके
- -दांए हाथ की अंगुलिया भी हुई फैक्चर
रुद्रप्रयाग । ग्रामीण क्षेत्रों में भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। घात लगाकर बैठा भालू कब हमला कर दे, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में ग्रामीण जनता भालू के आतंक से परेशान हो चुकी है और वन महकमे और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए समस्या के समाधान की मांग कर रही है।
दरअसल, ग्रामीण इलाकों में भालू का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। घास काटने गई महिलाओं पर भालू हमला कर रहा है, जिस कारण ग्रामीण महिलाएं घबराई हुई हैं। सोमवार दोहपर को जब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे नरकोटा गांव निवासी सरोजनी देवी पत्नी स्वर्गीय अवतार सिंह राणा जंगल में घास लेने गई तो पहले से घास में छिपे भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
भालू के हमले के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। साथ में घास लेने गई महिलाओं ने सरोजनी की आवास सुनी और वे घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद भाल वहां से भाग गया, लेकिन तब तक भालू ने महिला को गहरे जख्म दे दिये थे। भालू ने महिला के सिर, हाथ, पैर और शरीर के कई जगहां पर गहरे जख्म दिये। परिजनों की मदद से घायल अवस्था में महिला को जिला चिकित्सल्य लाया गया, जहां महिला को बीस से अधिक टांके लगाये गये।
महिला की दाएं हाथ की अंगुलियां भी पूरी तरह फैक्चर हो चुकी हैं। उधर, ग्राम प्रधान उषा सिलोड़ी ने कहा कि वन विभाग को इसकी लिखित सुचना दे दी गयी है और महिला को तत्काल उपचार के लिए आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। इसके साथ ही गांव में भालू के आतंक से निजात दिलाने के प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।