NATIONALUTTARAKHAND
एम्स में टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू, जारी किया व्हाट्सएप नंबर
घर बैठे ही रोगी एम्स के चिकित्सकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को बताकर परामर्श ले सकते हैं
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मरीजों की चिकित्सकीय सहायता के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सेवा के लिए एम्स ने एक व्हाट्सएप नबर जारी किया है।
टेलीमेडिसिन सेवा से जरिये मरीज घर बैठे ही चिकित्सकों से समय लेकर व्हाट्स नंबर के माध्यम से जरूरी चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि व्हाट्स नंबर 9621539863 से रोगी लिखित अथवा वीडियो संदेश के माध्यम से चिकित्सक को अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बताकर परामर्श ले सकते हैं।