UTTARAKHAND

टिहरी : THDC India Limited नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनाएगा, पढ़िए ख़बर…

टिहरी : THDC India Limited नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनाएगा, पढ़िए ख़बर…

टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ( THDC India Limited) नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 5 हेक्टेयर और अवशेष पांच हेक्टेयर से ज्यादा भूमि टीएचडीसी (THDC) उपलब्ध कराएगा। इस मामले में कलेक्ट्रेट में विधायक किशोर उपाध्याय, डीएम मयूर दीक्षित और टीएचडीसी (THDC) के E.D. एल पी जोशी की देखरेख में बैठक संपन्न हुई।

विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे समय से थी। जिसे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तुरंत सहमति दे दी।

इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चिह्नित भूमि का सर्वे कराया जा रहा है।

टीएचडीसी (THDC) के ED एलपी जोशी ने कहा इडियारी गांवों में भूमि का चयन किया गया है। इस भूमि का सर्वे कराने के बाद एमसीआई(MCI) से अनुमति ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »