टिहरी : भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 3 लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप…युवती पर धारदार हथियारों से हमला करने का भी इलाज़ाम, 1 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार…

टिहरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 3 लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप युवती पर धारदार हथियारों से हमला करने का भी इलाज़ाम 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में युवती के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। वहीं युवती ने मुख्य आरोपी के दो दोस्तों पर जिसमें से एक बीजेपी नेता है, उन पर सबूत मिटने का आरोप लगाया है।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बीजेपी नेता समेत दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुभाष पंवार 6 मार्च को शाम चार बजे उसके घर आया था। आरोपी दरवाजे की कुड़ी तोड़कर पहले उसके घर में घुसा और फिर उसके साथ रेप का प्रयास किया।
पीड़िता ने जब आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार भी किया था, जिससे उसके सिर पर 12 टांके आए है।
डॉक्टरों ने पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।