नैनीताल। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलक्टेट सभागार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। आइसोलेशन वार्डों को सोमवार से सभी सुविधाओं के साथ सक्रिय करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ डिजास्टर पीरियड घोषित कर दिया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे के साथ ही जिलेभर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए गए हैं। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस आपदा संक्रमण के समय बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही जाएंगे। आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत सशक्त, प्रभावी एवं प्रबल कार्य किए जाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि हम कोरोना संक्रमण से प्रभावी तरीके से निपटें।
जिलाधिकारी ने वार्डों में आवश्यक संसाधनों के लिए आपदा मद से 25 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मोतीनगर प्रशिक्षण केन्द्र तथा बागजाला स्थित प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र मे 100-100 बेड की क्यूरेन्टाइन सुविधा स्थापित की जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारती राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत, डा. तरूण कुमार टम्टा,मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या,संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डा. हरीशलाल, सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरूण कुमार जोशी, डा. बीडी जोशी आदि उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !