एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में लापता लोगों की खोजबीन हेतु चलाया गया सर्चिंग ऑपरेशन

एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में लापता लोगों की खोजबीन हेतु चलाया गया सर्चिंग ऑपरेशन।
➡️ आज 13 अगस्त 2024 को उत्तरकाशी के आपदा कंट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत नाकुरी में शिव मंदिर के पास एक महिला व एक बच्चे के नदी में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
➡️ उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर अवाना बुग्याल में झाला के पास गदेरे में डूबी एक महिला की खोजबीन हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
➡️ ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में पूर्व में डूबे व्यक्ति की सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
➡️ एसडीआरएफ टीम द्वारा चंपावत के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत किरोड़ा बरसाती नाले में पूर्व में डूबे बच्चे की सर्चिंग हेतु संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।