Uttar Pradesh
सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ | पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस भावुक मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘ओजस्वी वक्ता, सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण से सम्मानित भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।