बता दे की देहरादून के मालदेवता में सोमवार देर रात नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तो इस दौरान पांच युवक नदी में के टापू पर फंस गए। तो सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित निकाला।
तो जानकारी के अनुसार, देर रात सिटी कंट्रोल रूम की ओर से एसडीआरएफ को कुछ युवकों के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी।
तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पांच युवक टापू पर फंसे थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने रस्सी के सहारे युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।