छात्र संख्या कम, फिर भी छात्र पढ़ाई में कमजोर

जिलाधिकारी ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण, रा प्रा वि भटवाड़ीसैंण मिला बंद
रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटवाडीसैंण एवं रा प्रा वि कणधार तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कणधार का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ीसंैण पहुंचे तो विद्यालय बन्द पाया गया। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कणधार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय कणधार के भवन पर एक कक्ष में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कणधार भी संचालित हो रहा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कुल सात बच्चे व एक अध्यापक एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छः, सात व आठ मे कुल 11 बच्चे और तीन शिक्षक उपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय के एक कक्ष में राजकीय उच्चतर माध्यमिक कणधार की कक्षाये संचालित करने के सम्बन्ध मंे पूछे जाने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो रखा है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में छात्र छात्राओ से सवाल पूछे तथा श्याम पटट पर जोड़, भाग, घटाना आदि विषयो के सवाल हल करके समझाए। अध्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकतर विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर है। इस सम्बन्ध में अध्यापक व अध्यापिका को बच्चों के भविष्य के बारे में गम्भीरता से विचार करने को कहा। कहा कि बच्चों पर मेहनत कर उनके शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाय। कहा कि शिक्षक का दायित्व है कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करें। विद्यालय में कम बच्चे होने के बावजूद भी अधिकतर विद्यार्थी पढाई मंे कमजोर है।