DEHRADUNUTTARAKHAND

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु कड़ी चौकसी: 1 लाख 36 हज़ार 5 सौ की नगदी जब्त

SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु कड़ी चौकसी

तल्लीताल पुलिस/SST टीम की सघन वाहन चैकिंग अभियान में की 01 लाख 36 हज़ार 5 सौ की नगदी जफ़्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस/SST टीम द्वारा SST जोलीकोट बैरियर पर एक लाल रंग की मारुति ब्रेजा जो कि हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रही थी।

वाहन स्वामी सुधीर सरोहा पुत्र धर्म सिंह निवासी सेक्टर 15 सोनीपत से कुल 1,36,500 रुपये बरामद किये गए

वाहन स्वामी सुधीर सरोहा से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।

उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस/SST टीम

1- मनोज कुमार SST टीम प्रभारी

2- ASI संदीप नेगी

2- का0 दिनेश कार्की

Related Articles

Back to top button
Translate »