CAPITAL

प्रदेश सरकार जनता से किये गये वायदों को पूरा करेगीः हरक सिंह

देहरादून । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत अपने विधानसभा स्थित कक्ष में बैठकर जनता से रूबरू हुए। इस अवसर पर मीडिया को दिये गये साक्षात्कार में डाॅ0 रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के संकल्प को मूर्तरूप देने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध है, जिसके तहत आज स्वर्गाश्रम में उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जोंग नगर पंचायत के सदस्यों तथा जनता ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम लगातार चलेगा। 

पत्रकारों द्वारा एक अन्य प्रश्न के जवाब में डाॅ0 रावत ने कहा कि प्रदेश को राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किये गये वायदों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही लेखानुदान लाया जा रहा है जिसमें विकास योजनाओं को शामिल कर प्रदेश का समुचित विकास किया जायेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके सहयोग से परिसम्पतियों के बंटवारे में तेजी आयेगी।

उन्होंने कहा कि चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग कोटद्वारवासियों एवं प्रदेश के अन्य जनपदवासियों के लिए बहुउपयोगी होगी। उन्होंने इसके निर्माण में आने वाली अड़चनों को तेजी से निस्तारण करने को कहा तथा उन्होंने इस मोटर मार्ग के निर्माण में पड़ने वाले वन भूमि क्षेत्र के विषय तथा परियोजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर प्राप्त की। इस अवसर पर निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »