RUDRAPRAYAG

छह अप्रैल से शुरू होगी श्रीकृष्ण नागराजा महाशक्त्ति देवरा यात्रा

रुद्रप्रयाग । श्रीकृष्ण नागराजा महाशक्ति की छह दिवसीय देवरा तीर्थ यात्रा पांच अप्रैल को देवप्रयाग संगम से प्रारम्भ होगी। तीर्थ यात्रा के माध्यम से टिहरी सेम नागराजा के साथ पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी को साथ लेकर सनातनी लोकसंस्कृति व विरासत का चैतन्य जागरण किया जायेगा। 

यात्रा के प्रेरणा स्रोत पूर्व काबीना मंत्री डाॅ मोहन सिंह राव गांववासी ने बताया कि इस प्रकार की अध्यात्म तीर्थ यात्रा से ही देव भूमि की समृद्धि व खुशहाली को विकसित किया जायेगा। कहा कि छह दिवसीय यह यात्रा पांच अप्रैल को देवप्रयाग संगम से प्रारम्भ होकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपद में होगी।

यात्रा के संयोजक गजेन्द्र सिंह कनियाल एवं मीडिया प्रभारी तेजराम सेमवाल ने बताया कि इस यात्रा के मुख्य पड़ाव स्थलों पर क्षेत्रीय धर्मप्रेमी जनता द्वारा भारी उत्साह के साथ सच्चिदानन्द रूप अनुभूतियों के साथ जनजागरण किया जायेगा। इस यात्रा से क्षेत्र की खुशहाली एवं सामाजिक आर्थिक उत्थान को गति मिलेगी। पहले दिन यात्रा देवप्रयाग से डांडा नागराजा, पौड़ी, श्रीनगर होते हुए रुद्रप्रयाग में रात्रि विश्राम करेगी।

दूसरे दिन रुद्रप्रयाग से मोहनखाल, नागनाथ पोखरी, कर्णप्रयाग, गौचर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, मयाली, घनसाली, रात्रि विश्राम भिलंग, सात अप्रैल को भिलंग से चमियाला, नागेश्वर सौड़, लेखवार गांव, थाती रमोली, मुखेम, रात्रि विश्राम सेम, आठ अप्रैल को सेम से सभी सेमों की यात्रा करके दिचली राजेश्वरी में रात्रि विश्राम, नौ अप्रैल को दिचली राजेश्वरी से जीतू बगड़वाल के गांव बगोड़ी, धरासू बैंड, ब्रह्मखाल, बौगनाथ, धरासू, रात्रि विश्राम चिन्यालीसौड़। दस अप्रैल को यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण सहित अन्य मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »