Uttar Pradesh
माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़: मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे पर शोक जताया है। वहीं, मायावती ने हादसे पर सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपील की है कि सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। मां आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ओम शांति!
आपको बता दें कि नए साल के दिन शनिवार को माता वैष्णों देवी भवन में अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक करीब 12 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।