HARIDWAR

नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

  • बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
हरिद्वार । नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय लिया। पुलिस कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधीक्षक अपराध नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, कार्यालय प्रभारी, यातायात व सीपीयू के साथ बैठक ली।
इस अवसर पर अधीनस्थों को निर्देश देते हुए एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने कहा कि यातायात एवमं क्षेत्र के नागरिकों को जाम से राहत दिलाने के लिए विशेष इंतजाम लागू किए जाएं। जिससे बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्हांने कहा कि जघन्य अपराध जिनका अनावरण नही हुआ है। उनके तुरंत निराकरण के प्रयासों को तेज किया जाए। नशाखोरी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान किया जाए।
अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस के अधिकारियों को प्लान तैयार किए जाने चाहिए। रात्रि गश्त में पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। समय समय पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल लगातार जारी रहनी चाहिए।
हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जनपद को अपराध मुक्त करने में पुलिस की भूमिका अहम होनी चाहिए। शराती तत्वों पर अंकुश लगाया जाए। महिला उत्पीड़न एवं शिकायतों का तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »