UttarakhandUTTARAKHAND
DGP अशोक कुमार ने बाल भिक्षावृत्ति रोकने के दिए निर्देश

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र और जिला प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड पुलिस एप और कांवड़ यात्रा के संबंध में एक बैठक की. इसके अलावा उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष गीता खन्ना के साथ भी बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. डीजीपी ने थाना प्रभारियों को भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस एप (Uttarakhand Police App) स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक बड़ा कदम है.
आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य यह एप बनाया गया है. हमें इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें. इसकी मासिक समीक्षा भी की जाएगी, जिसमें अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार और कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी अशोक कुमार ने मॉनसून के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत डूबने की आशंका वाले क्षेत्रों और नदी किनारे स्थित घाटों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को ऐसे स्थानों पर न जाने दें.
डीजीपी ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति (Child Begging issues in Uttarakhand) और बाल श्रम समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है. इसकी रोकथाम के लिए बाल संरक्षण आयोग और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं.




