साधु का वेश बनाकर राज्य में ISI के आंतकी घुस सकते हैं SSB का अलर्ट

चम्पावत : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने को है ऐसे में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इसके लिए राज्य पुलिस और इंटेलीजेंस को सर्तक किया है।यह अलर्ट उत्तराखंड से सटी भारत और नेपाल की सीमाओं पर कर दिया गया है कि साधु का वेश धारण कर पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकी उत्तराखंड में घुस सकते हैं।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में नेपाल से सटी करीब 175 किलोमीटर सटी हुई सीमा है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में बिजनौर से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछाताछ में यह बात सामने आयी है। ये लोग साधु का वेश धरकर धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं।
इसलिए बनबसा और टनकपुर से सटी भारत नेपाल की सीमाओं पर एसएसबी ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर इसके लिए चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट एलपी उपाध्याय के मुताबिक इस तरह की सूचना आई है। इसलिए अलर्ट जारी किया गया है। चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।