Uttarakhand

साधु का वेश बनाकर राज्य में ISI के आंतकी घुस सकते हैं SSB का अलर्ट

चम्पावत : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने को है ऐसे में  केंद्रीय खुफ‌िया एजेंस‌ी ने इसके ल‌िए राज्य पुल‌िस और इंटेलीजेंस को सर्तक क‌िया है।यह अलर्ट उत्तराखंड से सटी भारत और नेपाल की सीमाओं पर कर द‌िया गया है कि साधु का वेश धारण कर पाक‌िस्तान की खूफ‌िया एजेंसी आईएसआई के आतंकी उत्तराखंड में घुस सकते हैं।

गौरतलब हो कि  उत्तराखंड में नेपाल से सटी करीब 175 क‌िलोमीटर सटी हुई सीमा है। जानकारी के मुताब‌िक हाल ही में ब‌िजनौर से पकड़े गए संद‌िग्‍ध आतंक‌ियों से पूछाताछ में यह बात सामने आयी है। ये लोग साधु का वेश धरकर धार्म‌िक स्‍थलों को अपना न‌िशाना बनाने की फ‌िराक में हैं।

इसल‌िए बनबसा और टनकपुर से सटी भारत नेपाल की सीमाओं पर एसएसबी ने अलर्ट जारी क‌िया है। सुरक्षा के मद्देनजर इसके ल‌िए चेक‌िंग अभ‌ियान भी चलाया जा रहा है। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट एलपी उपाध्याय के मुताब‌िक इस तरह की सूचना आई है। इसल‌िए अलर्ट जारी क‌िया गया है। चैक‌िंग अभ‌ियान चलाया जा रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »