श्रीनगर बाजार तीन मांगों के लेकर रहा पूर्णतः बंद
श्रीनगर (गढ़वाल) : श्रीनगर गढ़वाल का जन आंदोलनों के लिए इतिहास रहा है उत्तराखंड राज्य आंदोलन के बाद इस बार तीन बड़ी मांगों को लेकर इलाके की जनता और व्यापारी खुद सड़कों पर उतर आये हैं । इसी जनांदोलन के चलते सोमवार को पूरा श्रीनगर बाजार बंद रहा । आंदोलनकारियों ने सरकारी दफ्तर भी बंद करा दिए हैं। श्रीनगर में श्रीकोट से लेकर भक्तियाना तक जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आठवें दिन सोमवार को भी आमरण अनशन भी जारी रहा ।
श्रीनगर में एनआईटी का निर्माण, स्वच्छ पानी और डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रगतिशील जनमंच के आह्वान पर सोमवार को श्रीनगर में समस्त बाजार, प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय बंद करा दिए गए । जबकि मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी का उपवास सोमवार को 8वें दिन भी जारी है। इस जन आंदोलन को को पूर्व विधायक, कांग्रेस संगठन, बसपा सहित विभिन्न संगठनों ने आंदोलन का समर्थन मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से श्रीनगर संयुक्त अस्तपाल में चल रहे उपवास व आंदोलन ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया है। आंदोलनकारियों की तीन प्रमुख मांगें हैं। श्रीनगर शहर में साफ पानी की सप्लाई हो। बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती और श्रीनगर में एनआईटी का स्थायी कैंपस बनाया जाएगा। आंदोलनकारियों ने इसे लेकर आज बंद की पूर्व चेतावनी दी थी। व्यापार सभा श्रीनगर ने आंदोलन को समर्थन दिया है। सभी व्यापारियों ने बंद के समर्थन में आज अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जबकि आंदोलनकारियों ने सरकारी दफ्तर आदि बंद कराए।