DEHRADUN

SRHU ने जटिल ब्रेन सर्जरी कर दिया महिला को नया जीवन

हिमालयन हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने कि सफल सर्जरी

लगातार सर में दर्द और उल्टी की समस्या हो और प्रातः काल सर दर्द से नींद खुल जाती हो, तो ऐसे व्यक्तियों को न्यूरोसर्जन से सम्पर्क करना चाहिए : डॉ. रंजीत कुमार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । एसआरएचयू हिमालयन हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने एक महिला की जटिल ब्रेन सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने आपात स्थिति में की गई हाई रिस्क सर्जरी पर पूरी टीम को बधाई दी।
न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार ने बताया पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) निवासी 62 वर्षीया एक महिला को हिमालयन अस्पताल, जॉली ग्रांट, देहरादून के आपातकालीन विभाग में एक सप्ताह पूर्व सिरदर्द और धुँधला दिखने की समस्या के साथ लाया गया था। 3 दिन पहले उसे अचानक सिर में दर्द और उल्टियाँ होने लगी। इसके पशचात् डॉक्टर ने एमआरआई कारवाई।
एमआरआई करने पर पता चला की उसके दिमाग़ के अगले भाग के निचले हिस्से में (ऐंटिरीअर स्कल बेस ) में एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर है जो कि सूँघने की नस को दबा रहा था और देखने की नसों के काफ़ी क़रीब था । दिमाग़ को ख़ून भेजने वाली नलियाँ भी इस ट्यूमर से चिपकी हुई थीं । इस प्रकार के टूमर की सर्जरी काफ़ी जटिल होती और ऑपरेशन के दौरान मरीज़ की मृत्यु भी हो सकती है ।
25 अप्रैल को न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. रंजीत कुमार के नेतृत्व में डॉ. बृजेश तिवारी एवं डा संजीव पांडेय ने करीब पांच घंटे तक चले आपरेशन को सफतापूर्वक अंजाम दिया। मरीज की स्थिति में प्रतिदिन सुधार हो रहा है। इस दौरान एनेस्थेसिया विभाग की ओर से डॉ. वीना अस्थाना, डॉ. पारुल जिंदल और डॉ. राजीव ने पूरी सर्जरी को मॉनिटर किया।
डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम द्वारा इस लॉक डाउन के समय में भी नौ ब्रेन टूमर कि सफल सर्जरी की जा चुकी है। डॉ. बृजेश तिवारी ने बताया की लगातार सर में दर्द और उल्टी की समस्या हो और प्रातः काल सर दर्द से नींद खुल जाती हो, तो ऐसे मरीज़ों को न्यूरोसर्जन से अवश्य सम्पर्क करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »