Uttarakhand
पलायन रोकने के लिया पर्वतीय जिलों के लिए ‘विशेष फण्ड’ की होनी चाहिए व्यवस्था

-
पर्वतीय क्षेत्र पलायन की समस्या से अत्यधिक ग्रस्त
-
पलायन के कारण सैकड़ों गांव हो चुके हैं निर्जन (घोस्ट विलेज)

नयी दिल्ली : उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद बलूनी ने कहा कि पलायन के कारण सैकड़ों गांव निर्जन (घोस्ट विलेज) हो चुके हैं और यह क्रम तेजी से उत्तराखंड के अन्य जनपदों में भी जारी है। उन्होंने कहा इस भयावह समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार के सहयोग की महती आवश्यकता है। इसी क्रम में सांसद अनिल बलूनी ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से मुलाक़ात कर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के लिए विशेष बजट आवंटित करने की मांग की है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.