केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर से उठी चिंगारियां
गुप्तकाशी : केदारनाथ में गुरुवार को उस वक्त अनहोनी होते-होते टल गई, जब यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी (मस्ता) से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने के बाद केदार से गुप्तकाशी के लिए वापसी के दौरान उड़ान भरने के दौरान ही हेलीकॉप्टर के निचले हिस्से में चिंगारियां उठती देख पुलिस कर्मियों ने उसे रुकवा दिया। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब गुप्तकाशी मस्ता से इंडोक्राप्ट का हैली कैप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था तो केदारनाथ में उतरते हुए उसमे चिंगारियां निकलने लगी। केदारनाथ हैली पैड पर तैनात कर्मचारियो ने जब चिंगारियां निकलती देखी तो सुचना पुलिस चौकी प्रभारी को बताई।
इंडोकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे गुप्तकाशी के मस्ता हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी और 8.40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर लैंड किया। लेकिन, 8.58 बजे जब हेलीकॉप्टर पांच यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी लौटने के लिए टेक ऑफ करने लगा तो उसके निचले हिस्से से चिंगारियां उठने लगी।
संयोग रहा कि मौके पर मौजूद केदारनाथ चौकी प्रभारी एसआइ विपिन चंद्र पाठक समेत अन्य पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तत्काल पायलट को इशारा कर हेलीकॉप्टर रोकने को कहा। साथ ही आग बुझाने वाला सिलेंडर भी मौके पर ले आए। चौकी प्रभारी पाठक ने बताया कि हेलीकॉप्टर के रुकते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला दिया गया। बताया कि इस घटना से हेलीपैड पर अफरातफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस ने सभी यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
बताते चलें कि पूर्व में भी यह हैली कैप्टर खराब चल रहा था।उसके बाद भी यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर इस चॉपर के द्वारा उड़ान भरी जा रही थी और अपना मुनाफा कमाया जा रहा है, और उड्डयन विभाग चापर कंपनी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।
https://youtu.be/hzeWN8bOqio