UTTARAKHANDUttarakhandweather
बद्रीनाथ में फिर एक बार बर्फबारी, बर्फ की चादर में ढका धाम
Snowfall once again in Badrinath, Dham covered in sheet of snow
रिपोर्टर रजत कुमार: चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम कहा जाता है भगवान बद्री विशाल जी के धाम को जहां के कपाट मात्र 6 महीनों के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। हालांकि आजकल भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद है। अब दिन दूर नहीं जब भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
शराब: देहरादून DM की बड़ी कार्यवाही, इन दुकानों पर हुई छापेमारी
भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक बार फिर से बर्फ की चादर बिछ गई है बता दें कि नारायण धाम मैं बर्फबारी होने से नारायण धाम पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुका है।