चोटियों पर बर्फबारी से समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में
देहरादून । चमोली जिले सहित उत्तरकाशी और पिथौड़ागढ़ की ऊंची चोटियां पर बर्फबारी से समूचा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया है । श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के अलावा पंचाचूली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में आ गया। वहीँ चमोली जिले में शीत का प्रकोप तो रहा। लेकिन जिले के निचले इलाकों में कुछ देर धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
नए साल के पहले दिन अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। इससे औली में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों को दोहरी खुशी मिली। बर्फ देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। चमोली जिले में बदरीनाथ, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, कुंवारी पास और गौरसों में बर्फबारी शुरू हो गई है। नए साल पर बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को दोपहर बाद बदले मौसम के कारण बदरीनाथ , हेमकुंड, फूलों की घाटी में एक फीट तो कुंवारी पास में आधा इंच व गोरसों में दो इंच नई बर्फ जम चुकी है। वहीं औली में भी देर सांय से बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां पहुंच रहे पर्यटक देर सांय तक जम कर बर्फ का मजा लेते रहे। पूरी औली हल्की बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है।
श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के अलावा जनपद की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से चोटियां श्वेत धवल हो गई है। निचले इलाकों में ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद पूरा जनपद साल के अंतिम दिन शीतलहर की चपेट में आ गया है।
वहीँ अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ में मौसम ने सुबह से ही करवट बदल ली। सुबह नगर के आसपास के घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। साथ ही पाले ने भी सुबह ठंड में इजाफा किया। दिनभर आकाश में बादल छाए रहने तथा ठंडी हवा चलने से दिन भर ठंडक रही। अल्मोड़ा का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ में अच्छी खासी धूप खिल रही थी। इससे दिन का मौसम राहत भरा हो रहा था, लेकिन मौसम ने मिजाज बदल लिया। सुबह से मेघों ने आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया, जो दिन भर जारी रहा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की मौसम प्रयोगशाला में अल्मोड़ा नगर का अधिकतम तापमान 19.5 तथा न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।