TEHRI-GARHWAL

आतंकियों से लोहा लेते हुए टिहरी का लाल हुआ शहीद

नई टिहरी : श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए 21वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात टिहरी का लाल शहीद हो गया है। शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। सूचना पर शहीद सैनिक के परिजन भी गाजियाबाद (यूपी) से गांव पहुंच गए हैं।

सैनिक के शहीद होने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम छाया है। जाखणीधार ब्लॉक के स्वाड़ी कांडी गांव निवासी सैनिक प्रकाशचंद कुमांई (26 वर्ष) पुत्र कुशाल सिंह डेपुटेशन पर 21वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। बीती रात श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ आपरेशन के दौरान वह शहीद हो गए। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी कै. दीवान सिंह बागड़ी ने बताया कि सैनिक प्रकाशचंद की मूल तैनाती 6 मैकेनाइज इन्फेंट्री में थी, जो वर्तमान में श्रीनगर में डेपुटेशन पर 21वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।

वर्ष 2012 को वह सेना में भर्ती हुए। प्रकाशचंद की बीते अक्टूबर में अल्पना रावत के साथ शादी हुई थी। प्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। शहीद का बड़ा भाई पुलिस में तैनात है, जबिक छोटा भाई एचएम कर रहा है। सैनिक के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से गांव पहुंचेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »