NANITAL
नैनीताल जिला के क्वारान्टाइन सेंटर में छह साल की बच्ची को सांप ने डंसा, मौत
बेतालघाट ब्लाक के तल्ली सेठी प्राइमरी स्कूल में हुई घटना
दिल्ली से पैतृक गांव आए परिवार को किया था क्वारान्टाइन
ग्राम थापती और लेधरा में भी क्वारान्टाइन सेंटरों में सांप देखे गए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सांप से डसने के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
छह साल की बच्ची को सांप से डसने के मामले में प्रवासियों की देख रेख में लापरवाही का मामला मानते हुए जिला प्रशासन ने क्वारान्टाइन सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक अध्यापक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बेतालघाट की एसडीएम रिचा सिंह ने प्रवासियों की देखरेख में लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए और बच्ची के चाचा भीम सिंह की रिपोर्ट पर मल्ली सेठी के राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह के खिलाफ, बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. वीएस निषाद की ओर से कांडा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश जोशी और तल्ली सेठी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 304 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 55 के तहत बेतालघाट तहसील में मुकदमा दर्ज किया गया है।