NANITAL

नैनीताल जिला के क्वारान्टाइन सेंटर में छह साल की बच्ची को सांप ने डंसा, मौत

बेतालघाट ब्लाक के तल्ली सेठी प्राइमरी स्कूल में हुई घटना

दिल्ली से पैतृक गांव आए परिवार को किया था क्वारान्टाइन

ग्राम थापती और लेधरा में भी क्वारान्टाइन सेंटरों में सांप देखे गए

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सांप से डसने के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज 

छह साल की बच्ची को सांप से डसने के मामले में प्रवासियों की देख रेख में लापरवाही का मामला मानते हुए जिला प्रशासन ने क्वारान्टाइन सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  यह मुकदमा राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक अध्यापक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बेतालघाट की एसडीएम रिचा सिंह ने प्रवासियों की देखरेख में लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए और  बच्ची के चाचा भीम सिंह की रिपोर्ट पर मल्ली सेठी के राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह के खिलाफ, बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. वीएस निषाद की ओर से कांडा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश जोशी और तल्ली सेठी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 304 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 55 के तहत बेतालघाट तहसील में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नैनीताल। क्वारान्टाइन सेंटर में मां के साथ रह रही छह साल की बच्ची को सांप ने डंस लिया। बच्ची की मृत्यु हो गई। बेताल घाट ब्लाक के तल्ली सेठी प्राथमिक विद्यालय में यह घटना हुई। नौ दिन पहले ही बच्ची अपनी मां और पिता के साथ दिल्ली से यहां आई थी। 
जानकारी के अनुसार,महेंद्र सिंह नौ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ दिल्ली से तल्लीसेठी पहुंचे थे। तल्लीसेठी उनका पैतृक गांव है। उनके साथ पत्नी, भाई और दो बच्चे भी आए थे। ऑपरेशन होने के कारण महेंद्र को घर पर क्वारान्टाइन किया गया था। जबकि अन्य लोगों को 14 दिन के लिए क्वारान्टाइन सेंटर में रहने के लिए कहा गया। 
सोमवार सुबह पांच बजे महेंद्र सिंह की छह साल की बेटी अंजली को सांप ने डंस लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां पास पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि वहां से सांप गुजर रहा था।
सूचना मिलने पर गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अंजलि को सीएससी बेतालघाट पहुंचाया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। 
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम थापती और लेधरा में भी क्वारान्टाइन सेंटरों में सांप देखे गए। स्थानीय लोगों ने इन सांपों को मारकर क्वारान्टाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को अनहोनी से बचाया।
ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से सुरक्षित स्थानों पर क्वारान्टाइन सेंटर बनाने तथा लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »