CAPITAL

शासन में फेरबदल : डॉ. हरक सिंह रावत की शिकायत पर आर के सुधांशु के कतरे गए पंख

आर के सुधांशु अब केवल राजभवन तक रह गए सीमित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : गुरुवार को उत्तराखंड शासन में छह आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल के साथ ही एक पीसीएस अधिकारी के दायित्व में परिवर्तन किया गया है। आज हुए फेरबदल में सबसे महत्वपूर्ण फेरबदल रमेश कुमार सुधांशु का रहा जिन्हे आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत के बाद केवल राजभवन तक सीमित कर दिया गया है।  वैसे सूत्रों ने जानकारी दी है कि राजभवन भी उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है।  

गुरुवार को हुए दायित्वों के फेर बदल में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सैनिक कल्याण विभाग का दायित्व भी सौंपा गया। जबकि आरके सुधांशु से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का दायित्व हटाते हुए यह विभाग दिलीप जावलकर को सौंपा गया। जावलकर को सूबे के अच्छे और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »