CRIME

बदमाशों ने दिनदहाड़े रुड़की में कैश वैन गार्ड को गोली मार लूटे 25 लाख

  • लोग पकड़ने दौड़े तो बदमाशों ने उड़ाए पांच -पांच सौ के नोट

रुड़की : शहर के सबसे व्यस्तम बीएसएम चौक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए।  हालाँकि  गोली गार्ड के सिर को छूते हुए निकल गयी लेकिन वह घायल हो गया है। दिनदहाड़े हुई लूट की खबर  से पूरे रुड़की और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। वहीँ पुलिस बैखौफ बदमाशों की खोज में जुटी हुई है।  

मिली जानकारी के अनुसार रुड़की में एटीएम से कैश लूटने के बाद भाग रहे बदमाशों ने कुछ ऐसा किया कि लोग उनके पीछे दौड़ने के बजाय नोट उठाने लग गए। बदमाशों ने बाइक पर भागते वक्त पांच-पांच सौ के नोट उड़ाने शुरू कर दिए। जैसे ही लोग नोट उठाने लगे और बदमाश इसका फायदा उठाकर भाग निकले।  पुलिस के अनुसार दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था। इस कारण लोग उनका चेहरा नहीं देख सके।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर के समय शहर के एटीएम में कैश डालने वाली वैन बीएसएम चौक स्थित एटीएम मशीन पर पहुंची थी। यहाँ पहुँचते ही कम्पनी के दो कर्मचारी एटीएम के अंदर चले गए, जबकि सुरक्षाकर्मी शकील अहमद (48) निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की बाहर खड़ा हो गया। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गार्ड को दबोच लिया और मारपीट कर उस पर  गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली गॉर्ड के सिर को छूते हुए निकल गयी लेकिन गोली के बारूद व छर्रों से गार्ड लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

वहीँ घटना को घटते देख एटीएम में पैसे डाल रहे कर्मचारी भी डर गए। इतने में बदमाशों ने पैसों से भरा बक्‍सा पकड़ा और लूटपाट के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पुलिस शहर में चेकिंग कर रही है। घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »