HISTORY & CULTUREUttarakhand

नदियों की स्वच्छता के लिए नर्मदा की 3600 किमी. परिक्रमा करने वालीं शिप्रा ने सीएम से भेंट की

शिप्रा पाठक ने परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों पर लिखी पुस्तक ‘रिवा’ मुख्यमंत्री को भेंट की 

मुख्यमंत्री रावत ने शिप्रा पाठक को साहसिक एवं प्रेरणापरक कार्य के लिए सम्मानित किया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। नदी जल की स्वच्छता को बनाये रखने को लेकर जनजागरण के लिए पैदल चलकर 108 दिन में अकेले नर्मदा की 3600 किमी. परिक्रमा करने वाली उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिला निवासी शिप्रा पाठक ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने शिप्रा पाठक को साहसिक एवं प्रेरणापरक कार्य के लिए सम्मानित किया। शिप्रा पाठक ने सीएम को बताया कि उन्होंने यह परिक्रमा नवंबर, 2018 में शुरू की थी,जो फरवरी, 2019 में पूर्ण हुई। यह परिक्रमा उन्होंने मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर से प्रारम्भ की थी, जो महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ होते हुए वापस मध्यप्रदेश में आकर पूरी हुई।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई धार्मिक स्थलों, कैलाश मानसरोवर, ब्रज की 84 कोस और अयोध्या में लगातार 24 घंटे होने वाली विशेष परिक्रमा भी की है। इसके अलावा मनकामेश्वर पर्वत पर 10 कि.मी. की परिक्रमा की है।
इस यात्रा का लक्ष्य निज आध्यात्मिक स्वार्थ तक न होकर पर्यावरण जल स्वच्छता का बचाव तथा तट किनारे निवास करने वाले लोगों को शिक्षित कर उनको पर्यावरण के बचाव के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर उन्होंने परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों पर लिखी पुस्तक ‘रिवा’ मुख्यमंत्री को भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी भावी पीढ़ी धार्मिकता एवं संस्कृति की ओर अग्रसर हो रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नदी जल को स्वच्छ करने के लिए शिप्रा पाठक के कार्य समाज के लिए एक मिसाल हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »