Uttarakhand

तीन तालाक के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली शायरा ने शौहर को जड़ा थप्पड़

काशीपुर(उधमसिंह नगर) : तीन तलाक़ के खिलाफ  देश व्यापी आवाज उठाने वाली शायरा बानो की कोर्ट के बाहर शौहर के दोस्त से कहा सुनी हुई। सूचना पर मौके पर आइटीआइ पुलिस पहुंच गई। चैंबर पर ही दारोगा की मौजूदगी में शायरा ने शौहर को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस भी सकते में पड़ गई।

इलाहाबाद (यूपी) के करेली बाजार निवासी रिजवान अहमद पुत्र स्व. इकबाल अहमद ने पत्नी शायरा बानो को डाक के जरिये तीन तलाक दे दिया था। इनके दो बच्चे हैं। फैमिली कोर्ट ने रिजवान को बच्चों को शायरा से मिलाने को कहा है। इसके लिए मंगलवार को काशीपुर कोर्ट में तारीख थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान दोस्त के साथ कोर्ट पहुंचा था । रिजवान के वकील के चैंबर पर उसके दोस्त से शायरा की कहासुनी हो गई। इस बीच रिजवान भी कोर्ट से निकलकर अपने वकील के चैंबर पर पहुंच गया। शायरा ने सौ नंबर पर आइटीआइ पुलिस को बुला दिया। दारोगा महेश्वर सिंह ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे थे।

इस बीच शायरा ने शौहर रिजवान को थप्पड़ जड़ दिया। रिजवान ने एसएसपी सदानंद दांते को को शिकायत पत्र भेजकर शायरा, उसके भाई व पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »