तीन तालाक के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली शायरा ने शौहर को जड़ा थप्पड़
काशीपुर(उधमसिंह नगर) : तीन तलाक़ के खिलाफ देश व्यापी आवाज उठाने वाली शायरा बानो की कोर्ट के बाहर शौहर के दोस्त से कहा सुनी हुई। सूचना पर मौके पर आइटीआइ पुलिस पहुंच गई। चैंबर पर ही दारोगा की मौजूदगी में शायरा ने शौहर को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस भी सकते में पड़ गई।
इलाहाबाद (यूपी) के करेली बाजार निवासी रिजवान अहमद पुत्र स्व. इकबाल अहमद ने पत्नी शायरा बानो को डाक के जरिये तीन तलाक दे दिया था। इनके दो बच्चे हैं। फैमिली कोर्ट ने रिजवान को बच्चों को शायरा से मिलाने को कहा है। इसके लिए मंगलवार को काशीपुर कोर्ट में तारीख थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान दोस्त के साथ कोर्ट पहुंचा था । रिजवान के वकील के चैंबर पर उसके दोस्त से शायरा की कहासुनी हो गई। इस बीच रिजवान भी कोर्ट से निकलकर अपने वकील के चैंबर पर पहुंच गया। शायरा ने सौ नंबर पर आइटीआइ पुलिस को बुला दिया। दारोगा महेश्वर सिंह ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे थे।
इस बीच शायरा ने शौहर रिजवान को थप्पड़ जड़ दिया। रिजवान ने एसएसपी सदानंद दांते को को शिकायत पत्र भेजकर शायरा, उसके भाई व पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।