Uttar PradeshUTTARAKHAND

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रैन, यात्री बाल-बाल बचे

सभी यात्री सुरक्षित, सभी को उनके गंतव्य देहरादून पहुंच दिया गया : रेलवे अधिकारी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : Sudden fire in an AC coach of Shatabdi Express coming from Delhi to Dehradun caused panic among the passengers traveling inside the train. After the Tran fire broke out in the forest of Cansar, the passengers were barely rescued and their lives were saved.

दिल्ली से देहरादून आ  रही शताब्दीएक्सप्रेस के एक एसी कोच में अचानक भीषण आग लगने ट्रैन के भीतर सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कांसरों के जंगल में ट्रैन में आग लगने की बाद बमुश्किल यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रैन का एक डब्बा बुरी तरह जल चुका था और उसमें से लपटें निकल रही थी। रेल के अधिकारी आग को काबू पाने की कोशिश कर रहे थी लेकिन तब कोच बुरी तरह से जल चुका था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भगवान का शुक्र अदा करते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

https://www.facebook.com/TirathSRawat/posts/2835278220078990

प्राप्त जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी ट्रेन के कोच (सी 5) में करीब 12:00 बजे के आसपास रायवाला व कांसरो के जंगल के बीच आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। ट्रैन के कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कांसरो रेंज के जंगल में ट्रैन रोक दी।

रेल के रुकते ही डिब्बे में मौजूद अभी यात्री बाहर निकल आए। वहीं ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर अन्य  डिब्बों से अलग कर दिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोच में जब आग लगी तब कोच में 35 यात्री सवार थे। जिन्हें घटनास्थल से ही  ट्रैन के अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया। रेल के अधिकारियों का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। सभी को उनके गंतव्य देहरादून पहुंच दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »