Science & Technology

शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जायेंगे राज्य के 27 श‌िक्षक

12 टीचर बेसिक के  भी होंगे पुरस्कृत

बेसिक के 12, माध्यमिक के 13 और DIET एवं संस्कृत शिक्षा के एक-एक टीचर

देहरादून : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर टीचरों को दिए जाने वाले प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ शैलेश मटियानी पुरस्कार की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है। इस बार 27 टीचरों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

राज्यपाल डॉ. केके पाल की मंजूरी के बाद वर्ष 2015 के लिए टीचरों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें बेसिक के 12, माध्यमिक के 13 और प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्कृत शिक्षा के एक-एक टीचर शामिल हैं।

राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं इसमें गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीचरों को यह पुरस्कार दिया जाता है। इस बार संस्कृत शिक्षा से श्री बदरीनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नई टिहरी के सहायक अध्यापक दिनेश प्रसाद बडोनी एवं प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान गौचर, चमोली में प्रवक्ता सत्ये सिंह राणा को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
माध्यमिक के 13 टीचरों को मिलेगा पुरस्कार

पौड़ी जनपद के जीजीआईसी कलालघाटी की सहायक अध्यापिका डॉ. मंजू कपरवाण, रुद्रप्रयाग जनपद के नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या के सहायक अध्यापक बीरेंद्र सिंह राणा, फूलचंद नारी शिल्प गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून की प्रिंसिपल कुसुम रानी नैथानी, जीआईसी भगवती जनपद चमोली के प्रवक्ता कुंवर सिंह गुसाईं, जीआईसी जोशियाड़ा उत्तरकाशी के सहायक अध्यापक वीरेंद्र सिंह नेगी,

जीआईसी तपोवन टिहरी गढ़वाल के रामाश्रय सिंह, जीआईसी रुड़की हरिद्वार के राम शंकर सिंह, जीजीआईसी रानीखेत अल्मोड़ा की प्रिंसिपल नीलम नेगी, जीआईसी वज्यूला जनपद बागेश्वर के प्रवक्ता जीवन चंद दुबे, जीआईसी सिप्टी जनपद चंपावत के प्रवक्ता ललित मोहन बोहरा, जीजीआईसी भवाली नैनीताल की सहायक अध्यापिका गीता लोहनी, जीआईसी बेरीनाग पिथौरागढ़ प्रवक्ता दरपान सिंह टम्टा और बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर ऊधमसिंह नगर के प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार मिश्रा।

वहीँ 12 बेसिक के अध्यापकों को भी शैलेश मटियानी पुरस्कृत से नवाजा जायेगा जिनमें  प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ यमकेश्वर, जनपद पौड़ी गढ़वाल की रीता सेमवाल, उत्यासूं रुद्रप्रयाग की प्रमिला भंडारी, बौन उत्तरकाशी की रेखा रानी कोटियाल, अजबपुर कला नंबर एक रायपुर देहरादून की कुसुमलता, सिमल्ट चमोली की ममता डिमरी, विशेष आवासीय विद्यालय अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार के किशन पाल महर, पनुवानौला धौलादेवी अल्मोड़ा की पुष्पा जोशी, जखेड़ा बागेश्वर के राम लाल, भुड़ाई खटीमा ऊधमसिंह नगर के भानुप्रताप गुप्ता, हल्दूपोखरा नायक हल्द्वानी नैनीताल की विमला जोशी, भूलगांव मूनाकोट पिथौरागढ़ की दीपा कलाकोटी एवं राउमावि फुंगर चंपावत के महेश गिरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »