DEHRADUN

IDPL की जमीन बिकेगी कर्मचारियों बकाये के भुगतान के लिए

ऋषिकेश : कर्मचारियों के बकाये का भुगतान करने के लिए आईडीपीएल की भूमि बेची जाएगी। केंद्र सरकार के मालिकाना हक वाली ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल की उतनी ही भूमि सरकारी एजेंसियों, उपक्रमों को बेची जाएगी, जिससे सारे दायित्व पूरे हो जाएं। भूमि की बिक्री के संबंध में कंपनी के एमडी की ओर से शासन को पत्र भेजा गया है। इससे राजस्व विभाग और सर्किल के वन संरक्षक को भी अवगत कराया गया है।
एंटी बायोटिक दवाएं बनाने वाली आईडीपीएल कंपनी सालों पहले बंद हो चुकी है। यह सेंट्रल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मिनिस्ट्री का उपक्रम रहा है। वर्ष 1962 में यहां की 899.53 एकड़ भूमि 99 साल के पट्टे पर दी गई थी। प्रत्येक 30 साल में डीड के नवीनीकरण का प्रावधान भी रखा गया। बाद में 65.652 एकड़ भूमि यूपी सरकार ने ले ली और आईडीपीएल के कब्जे में 833.878 एकड़ भूमि ही रही।

इसका उपयोग दवा बनाने और कंपनी स्टाफ के आवास बनाने तक सीमित कर दिया गया। बाद में आईडीपीएल बंद हो गई। केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला दिया है कि कर्मचारियों के बकाये के भुगतान के लिए कंपनी के कब्जे वाली अतिरिक्त (सरप्लस) भूमि बेची जा सकती है। लेकिन यह भूमि नीलामी के जरिये ही सरकारी एजेंसियों को बेची जाएगी। भूमि स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है। आईडीपीएल के चेयरमैन ने केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के मद्देनजर मामले के निस्तारण की उत्तराखंड सरकार से मांग की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »