थराली विधायक शाह सांस में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फेक्शन और निमोनिया से पीड़ित

- हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया
देहरादून : थराली विधानसभा सीट से विधायक मगन लाल शाह सांस में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फेक्शन और निमोनिया से पीड़ित होने के कारण हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती हैं जहाँ उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीँ हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की टीम विधायक के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी सम्पर्क बनाए हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार विधायक शाह सांस में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फेक्शन और निमोनिया से पीड़ित हैं। विधायक शाह के साथ उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह जो चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं,उनके साथ अस्पताल में उनकी देख -रेख के लिए मौजूद हैं।
शुक्रवार को हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि 19 फरवरी को हॉस्पिटल में थराली विधायक मगन लाल शाह को भर्ती किया गया था। करीब एक सप्ताह पहले से वह बुखार और खांसी से पीड़ित थे। इससे पहले भी उनका दूसरे हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। उपचार के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो सका। 22 फरवरी को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के साथ फेफड़ों में इंन्फेक्शन और निमोनिया पाया गया। इस कारण विधायक मगन लाल को हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में वेंटीलेटर मशीन में रखा गया।
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह और बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट हॉस्पिटल में विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे। इस दौरान दिल्ली के उच्चस्तरीय अस्पताल में ले जाने के लिए कृत्रिम फेफड़े जैसी मशीन (ईसीएमओ) सुविधा दिलाने के लिए प्रयास किए गए। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वाईएस बिष्ट ने बताया कि विधायक मगनलाल शाह की तबियत अति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल की टीम देहरादून और दिल्ली में भी विषेशज्ञों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। इस दौरान कुलपति डॉ. विजय धस्माना भी डॉक्टरों की टीम के साथ बराबर निगरानी कर रहे हैं।