PITHORAGARH

चाय बेचने वाले को देश की समरसता ने ही बनाया प्रधानमंत्री : स्मृति ईरानी

  • अल्मोड़ा और चम्पावत के तीन एफएम केंद्रों का किया शिलान्यास

पिथौरागढ़ : वसंतोत्सव के तहत समरसता विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान और संस्कारों ने ऐसा ताना बाना बुना है कि यहां पर समरसता हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा जब नरेंद्र मोदी को जब पीएम का उम्मीदवार घोषित किया गया तो कई राजनीतिक दलों ने चाय बेचने और उनकी माता के दूसरे घरों में काम करने पर सवाल उठाए। परिणाम यह रहा कि देश की जनता ने उन्हें पीएम बना दिया।  वहीँ केंद्रीय कपड़ा एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि समरसता ने ही चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाया। इससे स्पष्ट है कि समरसता से ही देश में एकता और अखंडता कायम रहेगी। 

पिथौरागढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति  ईरानी ने पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सभागार में अल्मोड़ा और चम्पावत के तीन एफएम केंद्रो का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में तीन माह बाद एफएम केंद्र खोला जाएगा। इन केंद्रों से प्रतिदिन सुबह-शाम एक -एक घंटे के स्थानीय भाषा में कार्यक्रम प्रसारित होंगे।  स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने में ये केंद्र मील का पत्थर साबित होंगे। आकाशवाणी आज भी देश के लोगों का अभिन्न  अंग है। इस मौके पर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक एफ सहरयार व अपर महानिदेशक ओम कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। 

उन्होंने देश की आर्थिक समरसता का जिक्र करते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाओं से गरीब, असहाय व अन्य वर्गो के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिन सामान्य परिवारों के बच्चों को केवल नौकरी के योग्य समझा जाता था, वह सरकार की योजनाओं से स्वावलंबी बनकर मालिक बन रहे हैं। मुद्रा योजना से समाज में पिछली पांत में खड़ी महिलाओं ने नया इतिहास रचा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के सुखद परिणाम आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार एक ऐसा मंच मिला है जहां पर समाज को लेकर चर्चा हो रही है और जनता से सीधा संवाद हो रहा है। वसंतोत्सव जैसे आयोजन देश के अन्य हिस्सों में भी होने चाहिए। 

पहाड़ की खूबसूरती से अभिभूत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी वसंतोत्सव कार्यक्रम के बाद सिल्थाम तिराहे पर अपना काफिला छोड़ चाय पीने और पकौड़े खाने निकल पड़ीं । उन्होंने कहा  आए हैं तो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठा लें। पहाड़ पर खाना और चाय पीने का आनंद ही अलग है। 

स्मृति ईरानी नगर के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर एक चाय की दुकान में जाकर बैठ गईं और चाय व जलेबी का आंनद लिया। चाय और पकौड़ेवाले की दुकान पर केंद्रीय मंत्री को चाय और जलेबी खाते देख लोगों का हुजूम जमा हो गया। सिल्थाम तिराहे पर स्थित सुनील जोशी पकौड़े वाले और गौरव जोशी टी स्टाल वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। स्मृति चाय पी रहीं थीं तो कुछ लोग सेल्फी में जुटे थे। हर कोई उनको मोबाइल कैमरे में कैद करने को उत्सुक दिखा। 

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले जब वह अल्मोड़ा आई थीं तो वहां भी बाजार में दुकान पर जाकर चाय पी थी। चाय बेचने वालों से कहा था कि विपक्ष कितना ही चाय-पकौड़े वाले कहकर मजाक उड़ाए पर हिम्मत नहीं हारना है। जब एक चाय बेचने वाला पीएम बन सकता है तो आपमें तो वो ताकत है कि ऐसे लोगों को सबक सिखा सकते हो। केंद्रीय मंत्री ने चाय पीने के बाद दुकानदार को पांच सौ रु पए का भुगतान भी किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »