हमसे भूल हो गयी हमका माफ़ी देइ दो : और फिर मिली माफ़ी

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्य मंत्री धन सिंह रावत से माफ़ी मांगने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने विवादित बोल और तल्ख तेवरों के लिए चर्चा में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को माफ़ कर दिया। सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी पर मिले नोटिस के दबाव में चैंपियन ने तय समय से पांच दिन पहले ही नोटिस का जवाब दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के घर पहुंचकर चैंपियन ने अपना जवाब सौंपा और कहा कि सर, मुझसे गलती हो गई। चैंपियन के भूल स्वीकारने पर अध्यक्ष ने भी उन्हें माफी देने का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब हो कि हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर कुछ मामलों पर राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की थी । शाह से मुलाकात के बाद चैंपियन ने कहा था कि उन्होंने हरिद्वार जिला पंचायत संचालन समिति में शामिल किए गए मोहम्मद सत्तार को लेकर अपनी बात शाह के सामने रखी है। चैंपियन ने कहा कि पहले उन्होंने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह मुद्दा रखा था, लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीँ चैंपियन ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पर आरोप लगते हुए कहा था कि बसपा से आए सत्तार पर वे मेहरबान हैं। उन्होंने मांग की कि तीन सदस्यीय संचालन समिति से सत्तार को हटाया जाए और पार्टी के ही किसी व्यक्ति को शामिल किया जाए।
वहीँ अब गुरूवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चैंपियन भट्ट के यमुना कालोनी आवास पहुंचे। सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ ही पौन घंटा बंद कमरे में अध्यक्ष के सामने पक्ष रखा। भट्ट से पहले उन्होंने राज्यमंत्री धन सिंह रावत से भी मुलाकात की। धन सिंह को सफाई देने के कुछ देर बाद वो भट्ट के दरबार में पहुंचे और अपना लिखित जवाब अध्यक्ष को सौंपा। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी गलती को कुबूल किया। कहा कि आवेश में आकर उनसे भूल हुई। भाजपा अध्यक्ष भी पौने एक घंटे की बैठक के बाद संतुष्ट नजर आए। साफ किया कि चैम्पियन के नोटिस को ड्राप किया जाएगा। दो रोज पहले चैंपियन ने दिल्ली में भी इसी अंदाज में भट्ट से क्षमा मांग ली थी।