CHAMPAWAT

फर्जी डॉक्यूमेंट से सेना में भर्ती होने आये बाहरी प्रदेशों के सात युवक दबोचे

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़े सेना में भर्ती होने आये हरियाणा और उत्तर प्रदेश के युवक 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

चम्पावत : मिलिट्री इंटेलिजेंस ने सेना में भर्ती होने आये हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सात युवकों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ये सभी युवक उत्तराखंड के बनबसा में चल रही सेना भर्ती के लिए आये हुए  थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गए इन सभी युवकों के सारे डॉक्यूमेंट बागेश्वर जिले के बने हुए बताये गए हैं, जबकि इनमें से एक भी युवक उत्तराखंड का निवासी नहीं हैं। वहीं LIU (स्थानीय अभिसूचना इकाई) कर्मियों ने भी सूचना मिलते ही इनके सरगना को एक होटल से दबोचा है।

जबकि मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़े गए इन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है।वहीं पुलिस इसके फर्जी कागजात बनाने वालों की तलाश में जुट गयी है कि आखिर किसने,कैसे और कहां प्रदेश से बाहर के इस युवकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाए थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »