CRIME

रामनगर से गैरसैंण जा रही बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत 18 घायल !

रामनगर, (नैनीताल): रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस बदरीनाथ हाईवे पर भिकियासैंण  से करीब दो किमी आगे गरुड़खेत (अल्मोड़ा) में खाई में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि 18 घायलों को रेस्क्यू कर भतरौंजखान पहुंचा दिए गये हैं।

जानकारी के मुताबिक, जनपद अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण में भतरोजखान मोटर मार्ग में मोहनरी में गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे बस हादसा हुआ। इसके बाद से ही वहां अफरा—तफरी का माहौल है। पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, फायर सर्विस, एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। चालक का नाम श्रवण कुमार पुत्र रामकुमार बताया जा रहा है, जो भिकियासैंण का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि भतरोजखान में कुल 18 घायल पहुंच चुके हैं। रानीखेत व भिकियासैंण से चिकित्सकों की टीम भेजी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जीएमओयू की बस यूके 04पीए 126 गुरुवार को मध्याह्न करीब बारह बजे रामनगर से यात्री लेकर गैरसैंण (गढ़वाल) के लिए रवाना हुई। रामनगर बदरीनाथ हाईवे पर भतरौजखान पार करने के बाद वाहन भिक्यिासैंण से आगे गरुड़खेत पहुंचा ही था कि चालक नियंत्रण खो बैठा।

नतीजतन, यात्रियों से भरी बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादस में सात लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। बस में 22 यात्री सवार थे। बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालने का काम तेज कर दिया गया है।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »