देहरादून । भारत और नेपाल के साथ संबध मजबूत करने के लिए नेपाल के कंचनपुर चैम्बर आॅफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री और रियल होस्ट के तत्वावधान में इंडो-नेपाल टेªड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्ट का शुभारंभ रविवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया जाएगा।
परेड ग्राउंड में मेला स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में नेपाल के कंचनपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इड्रस्ट्री के सीईओ प्रेम सिंह भाट ने बताया कि मेले में उत्तराखंड एवं नेपाल की संस्कृति की छवि दिखाई देगी। 5 मार्च से 12 मार्च तक सात दिवसीय चलने वाले इस फेस्ट में नेपाली और उत्तराखंडी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन सायंकाल में प्रस्तुत किये जाऐंगे। इसके साथ ही बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था भी फेस्ट की गई है। रियल होस्ट के निदेशक संजय सिंह ने बताया कि फेस्ट में लोग नेपाली और उत्तराखंडी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। नेपाल और उत्तराखंड की संस्कृति का मेल यहां आकर्षण का केन्द्र होगा तो वहीं दूसरी ओर व्यापार के भी आयाम खुलेंगे और व्यापार का आदान-प्रदान होगा। मेले के दौरान दोनों देशो के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये जाऐंगे जिसमें हस्तशिल्प की प्रदर्शनी, औद्योगिक उत्पाद, निर्यात उत्पाद, कृषि उत्पादन आधारित उत्पाद एवं दोनों देशों के पर्यटक स्थलों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा साथ ही प्रतिदिन सांय काल में उत्तराखण्ड की संस्कृति और नेपाल की संस्कृति के लोक संगीत का भी आयोजन किया जाएगा। इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर में नेपाल की ओर से नेपाल सरकार वाणिज्य मंत्रालय, व्यापार तथा विकास केंन्द्र, नेपाल पर्यटन बोर्ड, उत्तराखण्ड सरकार भारत स्थित नेपाली राजदूतावास सहयोग कर रहे हैं इसके अलावा मेले में पार्टनर के रूप में फाॅरवेस्ट्रन टूर एण्ड टेªवल एसोसिएशन भी शामिल है।
प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह रियल होस्ट भारत, प्रेम सिंह भाट सीओ नेपाल व्यापार संघ कंचनपुर नेपाल, स्थानीय कोर्डिनेटर सुर्य बिक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेशनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेशन, विशाल थापा सचिव हल्फक्रस सोसाइटी, पूजा नन्दीका बिष्ट सामाजिक कायकर्ता, दीपक जैन रियल होस्ट, रमेश पाण्डे मीडिया प्रभारी नेपाल व्यापार संघ, पूजा सुब्बा सबकी सहेली फाउण्डेशन एवं संजय मल्ल आदि लोग मौजूद रहे।