मेयर अतिक्रमण पर सख्त तो पार्षद करवाने लगे अतिक्रमण

- सरस्वती विहार ”डी” ब्लॉक में अतिक्रमण का मामला
- सड़क पर अतिक्रमण करने वाले का कौन कर रहा समर्थन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : जहाँ एक ओर शहर के फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और सख्त कदम भी उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी इस मुहिम को उनकी ही पार्टी के पार्षद और विधायक पलीता लगा रहे हैं चर्चा सरे आम है कि वे सड़क पर अतिक्रमण करने वाले का समर्थन कर रहे हैं।
मेयर गामा ने अतिक्रमण को लेकर जो गंभीरता दिखाई, फुटपाथ सड़क कबजाने वालों के खिलाफ उन्होंने जो मुहिम चलाई है खुद वह इस अतिक्रमण को लेकर चिंतित भी दिखाई दे रहे हैं और लगातार व्यापारियों से सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुके हैं साथ ही कठोर कार्यवाही के भी संकेत दे चुके हैं उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी भी दी कि यदि कोई सड़क या फुटपाथ पर कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ निगम पर कार्रवाई करेगा।
लेकिन दूसरी तरफ तस्वीर सरस्वती विहार डी ब्लॉक की है । जहां बसंत नाम का एक व्यक्ति सड़क को खोदकर उस पर ही पौधे लगाने लगा । जब क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध किया तो पार्षद उनियाल उसके समर्थन में खुलकर आ गया। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद द्वेष भावना से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं । जिस क्षेत्र में उन्हें बहुत कम वोट पड़े। वहां वह इस तरह की हरकतें करवा रहे हैं।
चर्चा है कि बसंत पहले भी सड़क को कब्जाने की कोशिश पहले भी कर चुका है। लोगों ने जब इसका विरोध किया और स्थानीय लोगों ने खुद ही दीवार तोड़ दी थी। फिर एक बार बसंत ने एक सप्ताह पूर्व सरस्वती विहार डी ब्लाक में रात सड़क पर कब्जा कर पेड़ पौधे लगाने शुरू कर दिये। जब आस पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौच पर उतर आयाऔर क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल और विधायक किए की धमकी देने लगा।
बीती सायं सरस्वती विहार विकास समिति के पदाधिकारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटवा दिया । लोगों में क्षेत्र पार्षद को लेकर काफी आक्रोश था। यहां यह भी चर्चा है कि बसंत खुद को भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताता है और अपने को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा ”काऊ” का खास आदमी भी बताता है ।
चर्चा है कि पार्षद उनियाल ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहा है। जिसके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है । वहीं यह भी चर्चा है कि सड़क पर अतिक्रमण को लेकर जब लोगों ने थाने में शिकायत करने की कोशिश की तो क्षेत्रीय विधायक ने थाने में फोन कर दिया । जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है इस बात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि जहाँ मेयर अतिक्रमण को लेकर चिंतित हैं वहीं उनकी ही पार्टी के पार्षद अतिक्रमण करने वालों का समर्थन कर रहे हैं।