ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्री अरुण जेटली जी के निधन से मन अत्यंत दुखी और मर्माहत है। उनका जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा। श्री जेटली ने एक प्रखर वक्ता, प्रसिद्ध अधिवक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जन-प्रतिनिधि, कर्मठ मंत्री एवं कुशल प्रशासक के रूप में देश की राजनीति में एक अलग छाप छोड़ी है।
खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था। आज उनके जाने से भारतीय राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया। काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर ‘जीएसटी’ के स्वप्न को साकार करने की बात हो, नोटों के विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की आम जनता का कल्याण निहित था। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल, संवेदनशील, सशक्त, ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा।
श्री अरुण जी ने 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा देश पर थोपे गए आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया था, कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और जेल गए थे। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के भी संयोजक रहे। श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी जी के नेतृत्व वाली भाजपा-नीत एनडीए सरकार में कई मंत्रालयों को जिम्मेदारी से संभाला। 2009 से 2014 तक वे राज्य सभा में विपक्ष के नेता रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में उन्होंने 2014-19 के दौरान वित्त मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के दायित्वों को संभाला और कई महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया।
वित्त मंत्री के रूप में श्री जेटली ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर उन्होंने कई ऐसे निर्णय लिए जो देश में एक ‘ईमानदार अर्थव्यवस्था’ को स्थापित करने में महत्वपूर्ण कारक सिद्ध हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘न्यू इंडिया’ के स्वप्न को साकार करने के लिए कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया।
श्री जेटली पार्टी के कुशल रणनीतिकार भी थे। चुनावों के दौरान उन्होंने हर समय अपनी कुशल सांगठनिक क्षमता के परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। एक प्रतिष्ठित कानूनविद के रूप में भी उनका कोई सानी नहीं था। पार्टी और देश सदैव उनके योगदान के लिए उनका ऋणी रहेगा।
मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, भाजपा नेतृत्व और व्यक्तिगत तौर पर भी उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक हृदय से श्री अरुण जेटली जी को अंतिम विदाई दे रहा हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को इस गहरे आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति शांति शांति!