UTTARAKHAND

महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बना रही परियोजना

हिमोत्थान सोसाइटी (टाटा ट्रस्ट) की 13वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। हिमोत्थान सोसाइटी (टाटा ट्रस्ट) की 13वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में विशेषज्ञों ने हिमोत्थान परियोजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित पशुपालन, कृषि, पर्यटन, शिक्षा एवं खेलकूद, पेयजल आदि कार्यक्रमों से आजीविका वृद्धि में विस्तार की जानकारी दी।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में जल जीवन मिशन, स्प्रिंग शेड मैनेजमेंट कार्यक्रम के तहत टिहरी एवं पिथौरागढ़ जनपद में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों को गुणवत्तापरक बनाने तथा उनको बाजार दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्य सचिव ने परियोजना के अन्तर्गत संचालित सफल गतिविधियों को प्रदेशभर में सरकार के सहयोग से विस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमोत्थान सोसाइटी के पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को राज्य में संचालित करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए। मुख्य सचिव ने कृषि के क्षेत्र में उत्पादित बीजों को विभाग के माध्यम से विक्रय करने के लिए विभाग के साथ बैठक कर अनुबन्ध करने के निर्देश दिए।

हिमोत्थान सोसाइटी की अध्यक्षा विभापुरी दास ने बताया कि हिमोत्थान से संचालित पशुपालन, कृषि, पर्यटन, शिक्षा एवं खेलकूद, पेयजल आदि के क्षेत्र में आजीविका वृद्धि को लेकर छोटे-छोटे प्रयासों को पूरे प्रदेश में विस्तारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में संचालित होम स्टे योजना को लाभकारी एवं पलायन रोकने में मददगार बताते हुए इसमें अधिक से अधिक कार्य करने की जरूरत पर बल दिया।

बैठक में सोसाइटी के अधिशासी निदेशक डॉ. यशपाल सिंह बिष्ट ने सोसाइटी के कार्यक्रमों का प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में अनुसन्धान उद्यान एवं वन भरसार के निदेशक डॉ. राजेश कौशल, निदेशक एक्सटेंशन गोविन्द वल्लभ पन्त विश्वविद्यालय कृषि एवं उद्यान डॉ. अनुराधा, उपनिदेशक टाटा ट्रस्ट डॉ. मालविका चौहान, समन्वयक वाश विनोद कोठारी, टीम लीडर कृषि डॉ.. राजेन्द्र कोश्यारी, टाटा ट्रस्ट पर्यटन हेड मृदुला, विशेषज्ञ शिक्षा एवं खेल अमन एवं टीम लीडर कृषि प्रद्युमन्न रावत, कृषि विशेषज्ञ टाटा ट्रस्ट डॉ. एचएस रैवल, अपर सचिव ऊर्जा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, अपर सचिव राम विलास यादव, निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा एके त्यागी आदि उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »