तुम लोग क्या इस तरह की दुकानों से पैसा लेते हो पैसा बंधा हुआ है ? : अरुण मोहन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून के एसएसपी गुरुवार दोपहर एक बजे बाद जैसे ही देहरादून के घंटाघर और आस-पास के इलाकों में लॉक डाउन का नज़ारा देखने निकले तो उन्होंने देखा जब देहरादून के घंटा घर से महज़ एक सौ मीटर की दूरी पर पल्टन बाजार की तरफ एक दुकान खुली हुई है तो डीआईजी यानि एसएसपी अरुण मोहन जोशी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही देहरादून कोतवाली के कोतवाल और सीओ को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए यहाँ तक कह डाला कि तुम लोग क्या इस तरह की दुकानों से पैसा लेते हो जो ये लॉक डाउन के समय के ख़त्म होने के बाद भी खुली हुई हैं। इतना ही डीआईजी ने खुली दुकानों का तुरंत चालान करने का फरमान भी सुना दिया और दूसरी दिशा की ओर चल दिए।
गुरुवार को अचानक यूँ ही डीआइजी के नज़ारा देखने को लेकर शहर के अन्य इलाकों की पुलिस भी मुस्तैद हो गयी है कि न जाने डीआईजी साहब की कब उनके इलाके की तरफ आँखे टेढ़ी न हो जाएँ। लिहाजा जैसे ही पुलिस के वायरलेस पर यह खबर फैली राजधानी की सभी दुकानें एक के बाद एक बंद होने लगी। डीआईजी के खौफ से लेटलतीफ और आराम फरमाने वाले कुछ पुलिस कमीं भी मुस्तैद नज़र आने लगे।