कार्यबहिष्कार समाप्त सोमवार से लौटेंगे सचिवालय व विधानसभा कर्मी
- कर्मचारियों ने सचिवालय में प्रदर्शन कर कामकाज किया था ठप्प
देहरादून । सरकार के साथ कई दौर की बैठकों की बाद सचिवालय और विधानसभा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिए अब सोमवार से कर्मचारी पूर्व की तरह कार्य करेंगे। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक में सचिवालय सेवा के विभिन्न संवर्गों का वेतनमान कम किये जाने एवं सरकार द्वारा लिये गये जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सचिवालय एवं विधानसभा के कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहे। इससे कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा। कर्मचारियों ने सचिवालय में प्रदर्शन किया। तालाबंदी भी की गई।
यहां सचिवालय संघ से जुडे हुए विभिन्न संवर्गों के कार्मिक सचिवालय परिसर में अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते सचिवालय व विधानसभा में कामकाज पू तरह से प्रभावित रहा, वहीं मुख्य सचिव का प्रभार देख रहे अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी हुई। दीपक जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारी विरोधी निर्णय लिया है और इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
उनका कहना है कि इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो सोमवार को संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी और जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। उनका कहना है कि ग्रेड पे घटाने का पुरजोर तके से विरोध किया जायेगा, और वहीं अनुभागों में ताले लटके हुए नजर आये और किसी भी कर्मचा ने अपना कार्य नहीं किया और सभी ने कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे। इस अवसर पर विभिन्न अनुभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।