NATIONAL
उत्तराखंड से 15 हजार राखियां सियाचिन के जवानों को सेनाध्यक्ष को की भेंट

- बहनों का स्नेह जवानों का रक्षा कवचः जन. बिपिन रावत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । सीमावर्ती जवानों के लिए सिस्टर्स फॉर सोल्जर्स संगठन की अध्यक्ष वंदना बिष्ट विजय ने उत्तराखंड से पंद्रह हजार राखियां सियाचिन और सिक्किम हेतु सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को भेंट कीं। राखियां भेंट करने का यह गरिमामय कार्यक्रम साउथ ब्लॉक में सेना मुख्यालय में संपन्न हुआ यह राखियां एक विशेष अभियान के अंतर्गत देहरादून स्थित आर्यन स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथ से बनायीं थीं। राखियां और प्रायः एक हजार हाथ से लिखे शुभकामना कार्ड भी भेजे गएँ हैं। इस अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर, विद्या संगठन की सदस्याएं भीं साथ में थीं।
इसी क्रम में वायु सेना भवन मुख्यालय मै उपवायुसेनाध्यक्ष एयर मार्शल श्रीश देव को पन्द्रह हजार राखियों का दूसरा बक्सा भेंट किया गया. विंग कमांडर मुनीश ने बताया कि वे राखियां वायु सेना के विमानों से सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज दीं गयीं हैं। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इन राखियों में जो सन्देश छिपा है उससे जवानों का मनोबल बढ़ेगा और उनको यह विश्वास और दृढ़ होगा कि सम्पूर्ण देश की बहने उनके साथ रक्षा कवच की तरह हैं। सिस्टर्स फॉर सोल्जर्स की प्रमुख वंदना बिष्ट ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने बीस हजार राखियां डोकलाम में तैनात जवानों को भेजीं थीं।