स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध किया जागरूक, दिलाई गई शपथ
स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध किया जागरूक, दिलाई गई शपथ
ऋषिकेश से महेश पंवार : ऋषिकेश पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, गोरा-शक्ति ऐप, यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए नशे के विरुद्ध किया गया जागरूक, शपथ दिलाई गई!
उत्तराखंड: प्रदेश में रिक्त पदों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर कसा तंंज
पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय देहरादून के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समय-समय पर स्कूल विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, यातायात के नियम व गौरा शक्ति एप व महिला अपराध कि जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में आज कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के द्वारा हरीश चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज रेलवे रोड ऋषिकेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव कि जानकारी दें गई।
नशे की रोकथाम तथा नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। सभी छात्र-छात्राओं,अध्यापकों को नशे से दूर रहने व मिलकर प्रभावी कार्रवाई हेतु सहयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई।
उक्त के अतिरिक्त सभी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों, महिला अपराध, गोरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम कोतवाली क्षेत्र मे निरन्तर रूप से अभियान प्रचलित रहेगा।
पुलिस टीम
1 महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी
2 कांस्टेबल संदीप छाबड़ी