UTTARAKHAND

सल्ट विधानसभा सीट को किया गया रिक्त घोषित

चुनाव आयोग के स्तर से ही यह तय होगा कि इस सीट पर चुनाव होगा या नहीं

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद अब सल्ट विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सुरेंद्र सिंह जीना सल्ट विधानसभा से सदस्य चुने गए थे। जीना का निधन 12 नवंबर को हो गया है। लिहाजा, यह सीट 12 नवंबर से खाली मानी गई है। 

विधानसभा की ओर से इसी के साथ सीट खाली होने की सूचना चुनाव आयोग को भी दी गई है। अभी विधानसभा चुनाव होने में करीब एक साल का समय है, लिहाजा इस सीट पर उपचुनाव भी संभव है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग के स्तर से ही यह तय होगा कि इस सीट पर चुनाव होगा या नहीं। अगर उप चुनाव होता है तो प्रदेेश में दोनों ही दल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस चुनाव को रिहर्सल का जरिया भी बना सकते हैं। सल्ट में सुरेंद्र सिंह जीना की दमदार उपस्थिति रही है। ऐसे में इस सीट पर समीकरण इस बात पर भी निर्भर करेगा कि पार्टियां किस को उम्मीदार बनाती हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »